ट्रेवल एजेंसी में लाखों की सेंध लगाने वाले दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

  • चोरी के रूपए से खरीदा 20 हजार का फोन
  • 2.24 लाख रूपए और मोबाइल बरामद

जोधपुर, शहर की पांचवीं रोड स्थित एक ट्रेवल एजेंसी कार्यालय के ताले तोडक़र साढ़े पांच लाख की नगदी चुराने वाले दो शातिरों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सवा दो लाख रूपए जब्त किए। चोरी के रूपए से खरीदा गया एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। शेष रूपयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

सरदापुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि घटना मेें 11 जून को 9जी-ए पाल रोड निवासी कैलाश परिहार पुत्र रमेश परिहार की तरफ से केस दर्ज करवाया गया था। उसके अनुसार 10 जून की रात में अज्ञात चोर उसके पांचवीं रोड स्थित कैलाश ट्रेवल एजेंसी कार्यालय से गेट व गल्ले का ताला तोडक़र साढ़े पांच लाख रूपए चुरा ले गए।

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रकरण दर्ज करते हुए एसआई सलीम मोहम्मद, हैडकांस्टेबल शकील खां, राजेंद्र, कैालाश राजपुरोहित, राजाराम डूडी, राकेश मंडा, प्रहलाद एवं महेंद्र पाल की टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने टीम ने सीसीटीवी फुटेज से दो चोरों की पहचान की। मंगलवार को दो शातिर नकबजन सोजती गेट भील बस्ती निवासी अर्जुन पुत्र बाबूलाल भील एवं चांदपोल भील बस्ती के हाथी निंबड़ा निवासी किशन उर्फ चिड़ी उर्फ बाबू पुत्र सोहनलाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 2.24 लाख रूपए और 20 हजार को एक एंड्राइड फोन भी बरामद किया है। फोन चोरी के रूपयों से खरीदा गया।

अर्जुन हिस्ट्रीशीटर, कई प्रकरण दर्ज

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि आरोपी अर्जुन भील के खिलाफ दस प्रकरण नकबजनी के दर्ज हो रखे हैं। शहर के खांडाफलसा, प्रतापनगर, देवनगर, सरदारपुरा, सदर बाजार एवं महामंदिर में अलग-अलग दस प्रकरण नकबजनी के दर्ज हैं। जिनमें कई प्रकरण ट्रायल पर हैं। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews