एम्स अस्पताल से दिनदहाड़े कार चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार
जोधपुर, शहर की बासनी पुलिस ने एम्स अस्पताल से 17 दिसम्बर को दिन में चोरी हुई अल्टो कार के संबंध में दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि रोहिचा खुर्द लूणी निवासी विक्रम पुत्र भुंडाराम सरगरा की तरफ से 17 दिसम्बर को रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह सुबह दस बजे एम्स अस्पताल में अपनी कार अल्टो को खड़ी कर गया था।
दोपहर एक बजे लौटा तो कार अपने स्थान पर नहीं मिली। इस पर बासनी पुलिस ने कार चोरी का प्रकरण दर्ज कर आस पास पड़ताल की। जांच के बाद कार चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों ओसियां के एकलखोरी निवासी सुमेराराम पुत्र मोहनराम जाट एवं मूलत: ओसियां चेराई हाल मीरा नगर कायलाना रोड निवासी गणेशाराम पुत्र चूनाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अल्टो कार बरामद किया है। अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews