दो ट्रेनें सिद्धपुर नही रुकेगी तथा यशवंतपुर एक्सप्रेस रेगुलेट रहेगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो ट्रेनें सिद्धपुर नही रुकेगी तथा यशवंतपुर एक्सप्रेस रेगुलेट रहेगी। विभिन्न रेल मंडलों पर तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर से गुजरने और चलने वाली ट्रेनों का संचालन रविवार को प्रभावित रहेगा।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार पश्चिम रेलवे के महेसाना-पालनपुर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते सिद्धपुर रेलवे पर तकनीकी कार्यवश ट्रेन 19224,जो 24 मई को जम्मूतवी से साबरमती के लिए रवाना हुई है वह 25 मई तथा ट्रेन 14821,जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस जो 25 से 27 मई तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह 27 मई तक सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव नही करेगी।

विश्व पर्यावरण दिवस पर जोधपुर मंडल का व्यापक जागरूकता अभियान

इसी प्रकार विरार-सूरत रेलखंड के मध्य तकनीकी कार्य के चलते लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण ट्रेन 16588,बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस जो 25 मई रविवार को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह पश्चिम रेलवे पर डेढ़ घंटे रेगुलेट रहेगी।