two-trailers-caught-fire-driver-burnt-alive

दो ट्रेलरों की भिड़ंत में लगी आग, ड्राईवर जिंदा जला

  • हादसे में दो घायल
  • नागौर के चिमरानी के पास हुआ दर्दनाक हादसा

नागौर,जिले के चिमरानी गांव के निकर सोमवार सुबह दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रेलरों में आग लग गई, जिसमे। एक ट्रेलर का ड्राइवर जिंदा जल गया और दूसरे ट्रेलर का ड्राइवर और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को नागौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया गया कि नेशनल हाइवे-62 के मध्य डिवाइडर नहीं है। जोधपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर की नागौर की ओर से आ रहे ट्रेलर के साथ आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। दोनों ट्रेलर में सवार एक का ड्राइवर जिंदा जल गया औ दूसरे का ड्राइवर अभी गंभीर रूप से घायल है।

 

 

ये भी पढ़ें- दो लाख के नारियल को आर्डर दिया, गुजरात के व्यापारी ने रकम हड़पी

दुर्घटना की सूचना मिलने पर नागौर की सदर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ट्रेलरों की टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर व डीजल टैंक फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी।इसमें दोनों ट्रेलर के तेल टैंक फट गए, जिससे आग दोनों तरफ फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए नागौर से फायर ब्रिगेड पहुंची। नागौर,खींवसर पुलिस मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाने की कार्यवाही की और रास्ता खुलवाया। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews