सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो व्यक्तियों की मौत
जोधपुर,सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो व्यक्तियों की मौत। कमिश्नरेट में हुई सडक़ दुर्घटनाओं में घायल दो व्यक्तियों की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किए।
यह भी पढ़ें – बीमा कंपनी को 6 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी ब्याज दर से भुगतान करने का निर्देश
बनाड़ पुलिस ने बताया कि रावला बेरा मगरा पूंजला निवासी सुरेन्द्र सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पिता अनोप सिंह माली 26 अक्टूबर की रात में अपनी गाड़ी लेकर जयपुर हाईवे से निकल रहे थे। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे मेें घायल उसके पिता की बाद में मौत हो गई।
दूसरी तरफ मथानिया पुलिस ने बताया कि विश्नोईयों की ढाणी भाटेलाई पुरोहितान निवासी कैलाश पुत्र बाबूलाल विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई ओमप्रकाश बाइक पर मथानिया क्षेत्र से निकल रहा था। तब सामने अचानक आए अवारा पशु से टकरा गया। जिस पर वह घायल हो गया। उसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई।