Doordrishti News Logo

सड़क हादसों में घायल दो लोगों की अस्पताल में मौत

जोधपुर,सड़क हादसों में घायल दो लोगों की अस्पताल में मौत।शहर के विवेक विहार थाना क्षेत्र में गत दिनों सडक़ दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर अब उनकी मौत हो गई। इस बारे में विवेक विहार थाने में मामले दर्ज किए गए है।

यह भी पढ़ें – डॉ स्वाति शर्मा जोधपुर और कमल पुरोहित जयपुर संभाग अध्यक्ष नियुक्त

विवेक विहार पुलिस ने बताया कि नंदवान निवासी दलाराम पुत्र रूपा राम भाटी ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 27 मई उसके पिता 65 वर्षीय रूपाराम पुत्र गुणेशराम पटेल बाइक लेकर नंदवान क्षेत्र से निकल रहे थे। तब सामने अचानक से साण्ड आ गया। जिससे बाइक उससे टकरा गयी और वे घायल हो गए। काफी दिनों तक वे उपचाराधीन रहे, मगर अब उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।

दूसरी तरफ गुजरात के गांधी नगर जिले के अडालज थानान्तर्गत तलाब वालों का बास झुण्डाल निवासी राजू ठाकुर पुत्र कानू ठाकर ने पुलिस को बताया कि 13 जून की रात्रि के समय गाड़ी चालक प्रहलाद भाई ठाकुर के सडक़ पर आई नील गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी को पलटी खिला दिया। जिससे गाड़ी में सवार मुकेश ठाकुर बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर अब उसकी मौत हो गई।

Related posts: