Doordrishti News Logo

मानसिक परेशानी में दो लोगों ने लगाया फंदा

जोधपुर, मानसिक परेशानी के चलते ग्रामीण क्षेत्र में दो लोगों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने कार्रवाई उपरांत शव को उनके परिजन के सुपुर्द किए। बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि सिद्धि विनायक कॉलोनी निवासी सीबा प्रसाद भूनिया मूल रूप से पश्चिमी बंगाल का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी के साथ यहां पर रह कर मजदूरी करता था। रविवार को उसने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी पत्नी मौसमी राय भूनिया की तरफ से बिलाड़ा थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। मगर वह मानसिक रूप से परेशान बताया गया।

दूसरी तरफ ओसियां पुलिस ने बताया कि गाडों का बास तापू निवासी 22 साल के सेठाराम पुत्र दाना राम ने अपने घर में फंदा लगा लिया। उसके चचेरे भाई भागीरथ की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews