दो लोगों ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। शहर के नागौरी बेरा मंडोर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसी तरह ढंढ की ढाणी झालामंड में भी एक युवक ने फंदा लगाया।
इसे भी पढ़ें – डिस्कॉम से सेवानिवृत एक्सइएन को डिजिटल अरेस्ट कर शातिरों ने खाते में डलवाए 60 लाख
मंडोर पुलिस ने बताया कि नागौरी बेरा निवासी 20 वर्षीय कृष्णदेव पुत्र सुनील ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना में उसके रिश्तेदार निर्मल पुत्र हरदयाल कच्छवाह ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि ढंढ की ढाणी झालामंड क्षेत्र में रहने वाले ललित उर्फ सुनील पुत्र रावलराम प्रजापत ने अपने घर में फंदा लगा लिया। उसके भाई अशोक की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।