दो मोटर साइकिलें भिड़ी,एक युवक की मौत

जोधपुर,दो मोटर साइकिलें भिड़ी,एक युवक की मौत। निकटवर्ती कांकाणी गांव की सरहद में दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से और उसके दो अन्य साथी सामान्य रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल युवक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। इस बारे में लूणी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – तस्कर नहीं लगा हाथ,बरामद गाड़ियों की पड़ताल में जुटी पुलिस

लूणी पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर सरगरा का बास निवासी सत्यदेव सिंह पुत्र रामनंदन सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका पुत्र 19 साल को आदित्य अपने दो अन्य दोस्तों इजहार खां,कैफ के साथ बाइक पर बैठकर सालावास घर की तरफ आ रहा था। तब कांकाणी के पास में किसी अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में उसका पुत्र आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। लूणी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews