जोधपुर, शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से घोषित महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ ज्वॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर ने कार्यवाही करते हुए दो और प्रतिष्ठानों को सीज किया है। साथ ही 45 चालान काटकर नौ हजार सौ रुपए का जुर्माना वसूला।

Two more shop seized, fined more than nine thousand rupees
डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सख्ती से गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है कि आमजन महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में निर्धारित गाइड लाइन की पालना करें, लेकिन इसके बावजूद कुछ दुकान संचालक गाइड लाइन की अवहेलना कर रहे हैं, इनके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़े :- राजस्थान में 11.5 लाख डोज की बर्बादी का जिम्मेदार कौन- शेखावत

नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने प्रताप नगर में निमाय कैबिन फोटो स्टूडियो और शहजाद अली मीट शॉप नामक दुकान को सीज करने की कार्यवाही की। कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने पर 45 चालान बनाकर नौ हजार सौ रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास, सुरेश हंस, सह प्रभारी आशीष चावरिया मौजूद थे।