ट्रक लूट प्रकरण में दो और गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के सूरसागर स्थित नारवां गांव में पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में सो रहे चालक को नीचे उतारकर डरा धमकाकर ट्रक लूटने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त वाहन लूट के मामले में पूर्व में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

सूरसागर थाना पुलिस के अनुसार गत दो अक्टूबर की रात नारवां गांव में एक पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में सो रहे चालक को नीचे उतारकर डरा-धमकाकर चार बदमाशों ने ट्रक लूट लिया था। बाद में नाकाबंदी में ट्रक को पुलिस ने बरामद करते हुए दो बदमाशों केसाराम व शेराराम को गिरफ्तार किया था, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए थे। सूरसागर थाना पुलिस ने उक्त ट्रक लूट मामले में फरार चल रहे आरोपी राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत बेरू निवासी जेठाराम पुत्र रूघनाथराम व इसी क्षेत्र में रहने वाले गोपीकिशन पुत्र भंवरलाल विश्नेाई को गिरफ्तार किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews