दो और अभियुक्त गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त बोलेरो जब्त अब तक सात लोग गिरफ्तार

भड़ला सोलर प्लांट मारपीट मामला

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो और अभियुक्त गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त बोलेरो जब्त अब तक सात लोग गिरफ्तार। फलोदी जिले के बाप थाना क्षेत्र के भड़ला सोलर क्षेत्र में सुरक्षा गार्डों द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है।

फलोदी सीओ अचल सिंह देवडा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अलाबक्श और उसका भाई फतेह खान शामिल हैं। दोनों भड़ला के रहने वाले हैं। इससे पहले इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामला छह सितंबर का है। परिवादी गेनाराम मेघवाल ने आठ सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

मोटर पंप एजेंसी संचालक से 9 लाख की लूट

इसमें बताया कि वह मदनलाल के साथ रात दो बजे रोला गांव जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। जबरन गाड़ी में डालकर एक जगह ले गए। वहां लाठी,डंडों और बेल्ट से मारपीट की। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी सुरक्षा कंपनी में गार्ड हैं। पूछताछ में उन्होंने चोरी के शक में पीडि़तों से मारपीट करना स्वीकार किया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।