Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की महामंदिर पुलिस ने वृद्ध को लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने वृद्ध को उनकी बाइक को टक्कर मारने की बात की थी। फिर चारण हॉस्टल के समीप ले जाकर सोने की अंगूठी और सौ रूपए लूट लिए थे। पुलिस की गठित टीम ने आखिरकार दोनों बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया। शहर में कार चालकों से ऐसी ही हरकत के संबंध में भी इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि घटना में प्रतापनगर के सूंथला स्थित गजानंद कॉलोनी श्मशान रोड निवासी बस्तीराम पुत्र रूपदास की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इनके अनुसार 22 अगस्त को वे मंडोर मंडी से नारियल लेकर अपने स्कूटर पर लौट रहे थे। तब रावत मिष्ठान के निकट दो युवक मिले और उन्होंने उनकी बाइक को टक्कर मारने की बात करते हुए झगडऩे लगे। बाद में युवकों ने उन्हेें नागौरी गेट की तरफ चलने का कहा। इस पर वे साथ गए। तब चारण हॉस्टल के समीप ले जाकर रोका और हाथ सोने की अंगूठी और सौ रूपए छीन लिए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी पूर्व भुवन भूषण यादव के दिशा निर्देश पर गठित टीम में शामिल थानाधिकारी लेखराज सिहाग, कांस्टेबल गोपाल, रमेश, जितेंद्र कुमार ने आखिरकार सीसीटीवी फुटेजों से बदमाशों की पहचान करते हुए सती माता का मंदिर एयरपोर्ट रोड गोरा हाउस के पास में रहने वाले विक्की पुत्र रामस्वरूप वाल्मिकी और एयरपोर्ट रोड टैंपों स्टेण्ड के पास में रहने वाले संदीप पुत्र राजू वाल्मिकी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को बापर्दा रखा गया है। शिनाख्त परेड करवाए जाने के बाद फिर गिरफ्तार कर अंगूठी बरामद की जाएगी।

ये भी पढें – जातरुओं की कार सेना के ट्रक से भिड़ी 3 की मौत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: