जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित अगरचंद फतेहचंद कॉलोनी में 19 सितंबर को एक घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि अगरचंद फतेहचंद कॉलोनी के रहने वाले निशाद अहमद खान पुत्र जमील अहमद ने रिपोर्ट दी थी। उसके अनुसार 19 सितंबर की रात को वह अपनी स्टाफ की कार लेकर घर पहुंचा था। कार को गली के मोड़ पर खड़ा किया तब सनवर हुसैन उर्फ सन्नू और करीम नाम के शख्स ने कार खड़ी करने की बात लेकर घर में घुसकर मारपीट की। उसके परिवार वालों से भी धक्का मुक्की कर एलानियां धमकी दी। पीडि़त ने अगले दिन रातानाडा थाने में नामजद रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि घटना में जांच के बाद आरोपी सनवर हुसैन उर्फ सन्नू पुत्र अनवर हुसैन और उसके साथी अब्दूल करीम पुत्र अब्दूल गफ्फूर को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews