महिने भर बाद पकड़े गए चाकूबाजी के दो आरोपी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महिने भर बाद पकड़े गए चाकूबाजी के दो आरोपी।शहर की प्रतापनगर पुलिस ने चाकूबाजी की घटना में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक महीने से फरार चल रहे थे।

एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि गत 24 सितम्बर की शाम करीब छह बजे गजानंद कॉलोनी निवासी सूर्यदेव पुत्र प्रमु सिंह सोमानी कॉलेज से लौट रहे थे। रास्ते में राहुल बागरी व उसके दो साथियों ने उन्हें रोककर मारपीट की और चाकू से पैर,पेट व कमर पर वार कर घायल कर दिया। हमलावरों ने घायल युवक से दो हजार रुपए छीनकर भाग गए। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई।

वाहन में तोड़फोड़ और आगजनी का आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि तकनीकी सूचना मिलने पर हरीश नगर भोमियाजी कॉलोनी सांगरिया फांटा निवासी राहुल बागरी व वृंदावन वाटिका सांगरिया बाइपास बासनी निवासी मंगल पंवार को अब गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts: