अलग अलग हादसे में दो की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अलग अलग हादसे में दो की मौत। शहर में हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई के उपरांत शव परिजन को सुपुर्द किए।
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि पानी की टंकी के पास सुभाष नगर शास्त्रीनगर क्षेत्र में रहने वाली लीला देवी पत्नी बाबूलाल भाट ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पुत्र 32 वर्षीय गोपाल शराब के नशे में था। वह अशोक उद्यान के सामने से निकल रहा था और नीचे गिरने पर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुपुर्द किया।
एमडीएम हॉस्टल के गेट के बाहर फिर पकड़ा गांजा,वृद्ध गिरफ्तार
दूमरी तरफ लूणी थाने में दी रिपोर्ट में खेजड़ली कला निवासी भंवरनाथ पुत्र सोनाराम जोगी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई खेजड़ली कलां गांव की सरहद में निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसका भाई घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

 
 