सिक्के निकालने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत
- प्राचीन जलाशय पदमसर में हादसा
- पैर फिसलने से हुआ हादसा
- तैरना नहीं जानती थीं बच्चियां
- सिविल डिफेंस ने निकाले शव
जोधपुर(डीडीन्यूज),सिक्के निकालने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत। शहर के भीतरी भाग स्थित प्राचीन जलाशय पदमसर में बुधवार शाम सिक्के निकालने के चक्कर में दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। ये दोनों बच्चियां चांदपोल बड़ी भील बस्ती की रहने वाली थीं और ऋषि पंचमी के दिन श्रीमाली समाज की महिलाओं द्वारा तर्पण के दौरान डाले गए सिक्के निकालने गई थीं। पुलिस को सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला।
खांडा फलसा थानाधिकारी बलवंत राम ने बताया कि आज सुबह से दोपहर तक पदमसर में श्रीमाली समाज की महिलाओं की भीड़ लगी थी। इस पर्व पर तर्पण करते समय महिलाओं द्वारा जलाशय में सिक्के भी डाले जाते हैं। दोपहर बाद जब महिलाएं चली गई तो निकट स्थित चांदपोल बड़ी भील बस्ती की दो बच्चियां एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पानी से सिक्के निकालने के लिए सीढिय़ों पर उतरीं और डूब गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चांदपोल बड़ी भील बस्ती की रहने वाली सीमा और सोनू पानी से सिक्के निकालने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई। बच्चियां तैरना नहीं जानती थीं और इस वजह से बाहर नहीं निकल पाईं। खांडा फलसा पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को इस हादसे की सूचना करीब पांच बजे मिली।
जुआ खेलने के तीन प्रकरण दर्ज, 16 हजार 700 रुपए बरामद
सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस के गोता खोर धर्मदास,ललित कुमार, दिग्विजय शर्मा,मोहम्मद आरिफ, राकेश चौधरी,केसाराम पंवार, भवानी सिंह,मनीष लावा व परसा राम जाखड़ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने करीब 15-20 मिनट की मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव जलाशय से बाहर निकाल लिए।