• वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
  • सेक्टर 21निवासी नरेश के साथ की मारपीट
  • सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के सेक्टर 21 में रविवार शाम को सरेराह गुंडागर्दी देखी गई। बदमाश हाथों में हथियार लहलहाते बाइक पर धड़ल्ले से आए। इसके बाद दो गुटों में आमना सामना हुआ, जिससे मारपीट हुई। हालांकि इसमें एक युवक घायल हुआ। ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

चौहाबो थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि नागौरी गेट थाना इलाके में रहने वाला लवली कंडारा अपने कुछ साथियों के साथ सेक्टर 21 में आया था। फुटेज में दो बदमाश बाइक पर निकलते दिखाई दे रहे है। जिनमें एक के हाथ में हथियार भी दिखा, वो लहलहाता आगे बढ़ता दिखा, लेकिन सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो फायरिंग जैसे आलामात नहीं मिले।

इसके बाद सेक्टर 21 में रहने वाले नरेश के साथ मारपीट की गई। जिससे उसके पैर में चोटें आईं। फिलहाल रात तक इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई। वहीं सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अब बदमाशों की तलाश में लगी है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आपसी रंजिश का मामला लग रहा है, फिलहाल रिपोर्ट व जांच के बाद ही पता चलेगा आखिर मामला क्या है।

ये भी पढ़े – रहवासीय मकान के कमरे में मिला 30 किलो डोडा पोस्त