two-festival-special-trains-will-run-from-jodhpur-for-passenger-convenience

यात्री सुविधा के लिए जोधपुर से चलेगी दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

  • भगत की कोठी-देहरादून कल
  • भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 23 व 30 को

जोधपुर, दीपावली पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री दबाव को देखते हुए रेल प्रशासन ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है जिससे यात्रियों को त्योहार पर अपने घरों को जाने के लिए अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो सकेंगी। इसके तहत जोधपुर मंडल से फिलहाल दो ट्रेनें संचालित होगी।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि दीपावली सन्निकट है तथा इसके मद्देनजर ट्रेनों में आवाजाही बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची बनी हुई है तथा रेलयात्री जैसे तैसे अपनी यात्रा व्यवस्थित तरीके से करने के प्रयास में हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि रेलवे के संसाधन सीमित हैं इसके बावजूद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रेलवे अपने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बंदोबस्त कर रहा है।

उन्होंने बताया कि जोधपुर से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त्त भीड़ को देखते हुए फिलहाल दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया गया है जिसके तहत भगत की कोठी- देहरादून स्पेशल रेलसेवा (एक तरफा) 04803 बुधवार रात आठ बजे भगत की कोठी से रवाना होगी जो जोधपुर,मेड़ता रोड,डेगाना, मकराना, फुलेरा,जयपुर,बांदीकुई,अलवर,रेवाड़ी,गुड़गांव,दिल्ली,गाजियाबाद,मेरठ सिटी,मुजफ्फरनगर, टपरी,रुड़की, हरिद्वार होते हुए अगले दिन दोपहर दो बजे देहरादून पहुंच जाएगी।

इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल रेल सेवा 09093 -09094 एक्सप्रेस बांद्रा से 22 और 29 अक्टूबर तथा भगत की कोठी से 23 और 30 अक्टूबर को चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन के दो फेरे होंगे तथा इसमें तीन थ्री टायर एसी,1 सेकंड एसी,14 स्लीपर,4 जनरल और दो एसएलआर समेत 24 कोच होंगे। ट्रेन बांद्रा से 22 व 29 अक्टूबर सुबह 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी तथा वापसी में ट्रेन 09024 एक्सप्रेस 23 और 30 अक्टूबर को भगत की कोठी से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी।आवागमन में ट्रेन बोरीवली, वापी,सूरत,बड़ौदा, रतलाम,नीमच, चित्तौड़,भीलवाड़ा,बैजनगर, नसीरा बाद,अजमेर,ब्यावर,मारवाड़ जंक्शन, पाली व लूणी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews