क्लैट में अगले साल दो परीक्षा, फीस में भी कमी
जोधपुर, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की ओर से आगामी वर्ष में दो बार क्लैट परीक्षा हो सकती है। फीस में अच्छी खासी कमी की गई है। अब कुलपति प्रो.पूनम सक्सेना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज कंसोर्टियम की अगली अध्यक्ष होगी। कंसोर्टियम की बैठक में यह तय किया गया कि अगले वर्ष दो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) आयोजित किए जाएंगे। कंसोर्टियम ने छात्रों की समस्या को समझते हुए छात्रों की फीस में बीस हजार रुपए की भारी भरकम कमी कर नए छात्रों को तोहफा प्रदान किया है।
बैठक में लिया गया निर्णय
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज कंसोर्टियम की वार्षिक कार्यकारी समिति और आम सभा की बैठक प्रोफेसर फैजान मुस्तफा की अध्यक्षता में हैदराबाद के नालसर यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। कंसोर्टियम ने वर्ष 2022 में दो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव के अनुसार क्लैट-2022 का आयोजन 8 मई, 2022 को होगा। जबकि क्लैट-2023 का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को होगा।
नई कार्यकारिणी में समिति का गठन
कंसोर्डियम ने एक नई कार्यकारी समिति भी चुनी है। जिसमें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,जोधपुर की कुलपति प्रो. पूनम सक्सेना ने निवर्तमान अध्यक्ष प्रो.फैजान मुस्तफा के बाद अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर के कुलपति प्रो. विजेंदर कुमार को उपाध्यक्ष और हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,रायपुर के कुलपति प्रो. वीसी विवेकानंदन को 2022 का संयोजक चुना गया।
बीस हजार तक फीस में कमी होगी
कंसोर्डियम ने आगे सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए फीस 50 हजार से घटाकर 30 हजार रुपए और अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस,पीडब्ल्यूडी और अन्य आरक्षण उम्मीदवारों के लिए 20 हजार रुपए करने का प्रस्ताव पारित किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews