Doordrishti News Logo

अवैध बजरी से भरे दो डम्पर जब्त, दो मामले दर्ज

जोधपुर,अवैध बजरी से भरे दो डम्पर जब्त,दो मामले दर्ज। अवैध रूप से बजरी का खनन के दो प्रकरण पुलिस ने दर्ज किए है। दो लोगों को नामजद किया गया है। लूणी थानाधिकारी हुकम सिंह ने सांगासनी गांव के पास अवैध रूप से बजरी से भरा डम्पर लेरक जा रहे रामेश्वर नगर कुड़ी भगतासनी निवासी कालूराम पुत्र भैराराम विश्नोई को पकड़ा।उससे अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें – नर्सिंग ऑफिसर और यूडीसी 11 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

इसी तरह बासनी थाने के हैड कांस्टेबल कमलेश ने पशु आहार के सामनेचैकिंग के दौरान एक बजरी से भरे डम्पर को जब्त कर आरोपी चालक बोरूंदा थानान्तर्गत हरियाढाणा निवासी हरदेवराम पुत्र ढगला राम देवासी को पकड़ा गया। पुलिस ने अवैध बजरी खनन को लेकर दो केस दर्ज किए हैं।

Related posts: