अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज। शहर की बोरानाडा और लूणी पुलिस ने कार्रवाई कर दो अवैध बजरी से भरे दो वाहनों को जब्त किया है। अवैध बजरी परिवहन एवं चोरी के तहत माइनिंग एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि एएसआई दमाराम गश्त पर थे। तब पेप्पी तिराहा रिको एरिया में एक अवैध बजरी से भरे डंपर को पकड़ा। इसके चालक पांचोडी नागौर निवासी अर्जुनराम को हिरासत में लिया गया। उसके खिलाफ माइनिंग एक्ट में प्रकरण बनाया गया। लूणी पुलिस ने खाराबेरा पुरोहितान में अवैध बजरी से भरी गाड़ी को जब्त किया। मगर उसका चालक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। गाड़ी माइनिंग स्थल के पास में खड़ी मिली।
