दो डीपी व नौ विद्युत पोल को पहुंचाया नुकसान बजरी डंपर जब्त, दो गिरफ्तार

  • 150 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो डीपी व नौ विद्युत पोल को पहुंचाया नुकसान बजरी डंपर जब्त,दो गिरफ्तार।शहर के निकट आईटीआई कॉलेज लूणी से सर सरेचा रोड पर रविवार को बजरी डंपर चालक ने दो डीपी और नौ विद्युत पोल को उखाड़ दिए। लापरवाही से डंपर को चलाया और भाग गया। पुलिस ने उसका 150 किलोमीटर तक पीछा किया और आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। बजरी डंपर को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार एवं एडीसीपी वेस्ट रोशन मीना,एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन और लूणी थानाधिकारी डॉ.हनवंत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व मेें गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए बजरी डंपर के साथ मंगेरिया भोपालगढ़ निवासी कानाराम पुत्र महादेव राम जाट एवं राजीव नगर ए आरटीओ के पास रहने वाले मुकेश पुत्र शेरा राम जाट को गिरफ्तार किया है। मुकेश के खिलाफ नागौर और बाड़मेर में भी बजरी चोरी का प्रकरण दर्ज हैं।

अधीक्षक डॉ.भाटी व ट्रोमा प्रभारी डॉ.धाकड़ को हटाया,अधिशाषी अभियंता निलंबित

रविवार की सुबह इनके द्वारा बजरी से भरा डंपर जो आईटीआई कॉलेज लूणी से सर सरेचा रोड पर संभवत: ओवरलोड बजरी होने से रोड पर बजरी बिखेरता हुआ आया था। बाद में इस डंपर ने विद्युत पोल और डीपी को क्षतिग्रस्त करते हुए छह लाख से ज्यादा का नुकसान कर डाला। इस बारे में डिस्कॉम के एईएन अमोल मावर ने रिपोर्ट दी थी। डंपर का लूणी के कई गांवों फिर रेलवे स्टेशन के पास से डिटेन किया गया।