अलग अलग हादसों में दो की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),अलग अलग हादसों में दो की मौत।कमिश्ररेट के माता का थान और बासनी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में दो की मौत हो गई। युवक की बाथरूम में और एक महिला की घर पर कार्य करते समय मौत हुई। संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई की और शव परिजन को सुपुर्द किए।

माता का थान पुलिस ने बताया कि मालियों की ढाणी गंगाणी हाल रामसुख नगर माता का थान निवासी सुनील पुत्र बाबूराम गहलोत ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमेंं बताया कि उसका भाई 35 वर्षीय प्रकाश गहलोत रविवार को बाथरूम में गिर गया था। पता लगने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

बाइक सवार जातरू आवारा पशु से टकराया,मौत

पुलिस ने कार्रवाई उपरांत शव परिजन को सौंपा। इसी तरह बासनी पुलिस के अनुसार प्यारे मोहन चौराहा राजीव गांधी कॉलोनी देवनगर निवासी पुष्पा पत्नी शंकर कुम्हार ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी रिश्तेदार पटेल नगर सांगरिया धर्म कांटा के पास में रहने वाली 34 वर्षीय पुष्पा पत्नी रमेश कुमावत रविवार को घर पर कार्य करते समय अचानक से तबीयत बिगडऩे के बाद बेहोश हो गई। परिजन उसे एम्स अस्पताल लेकर आए,मगर बाद में उसकी मौत हो गई।