लता मंगेश्कर की याद में दो दिवसीय कार्यक्रम
जोधपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से सुगम संगीत समारोह का आयोजन करवाया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वर सम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर को समर्पित होगा। 13 व 14 फरवरी को सायं 7.00 बजे से टाउन हॉल में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में जयपुर व कोटा के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
अकादमी सचिव अनिल कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 13 फरवरी को प्रदेश के ख्याति प्राप्त गजल गायक मोहम्मद वकील, जयपुर एवं रश्मि बालोदिया, जयपुर के कार्यक्रम से होगा।
समारोह के दूसरे दिन 14 फरवरी को कोटा की रोशन भारती प्रस्तुति देंगी। इसी के साथ जोधपुर के उभरते हुए युवा कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जोधपुर के सुरेन्द्र सिंह पंवार व वर्षा पंवार के कार्यक्रम रखे गये हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews