two-day-mega-job-fair-from-may-23-huge-enthusiasm-among-youth

दो दिवसीय”मेगा जॉब फेयर” 23 मई से,युवाओं में भारी उत्साह

आरएसएलडीसी की प्रबंध निदेशक रेनू जयपाल ने ग्राउंड पर जा कर लिया तैयारियों का जायजा

जोधपुर,कौशल,नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 23 एवं 24 मई को “मेगा जॉब फेयर” का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रेजीडेन्सी रोड जोधपुर में किया जायेगा। इस संबंध में गुरुवार को राजस्थान कौशल एवं उद्यमिता विकास निगम की प्रबंध निदेशक रेनू जयपाल ने राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज ग्राउंड की तैयारियों का जायजा लिया। उसके पश्चात जयपाल ने सम्भागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं मेले के नोडल अधिकारी डॉ भास्कर विश्नोई के साथ मेले के संबंध में चर्चा की।

ये भी पढ़ें- एमईएस में नौकरी का झांसा देकर 1.67 करोड़ की ठगी

two-day-mega-job-fair-from-may-23-huge-enthusiasm-among-youth
क्यूआर स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करें

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जोधपुर के उप निदेशक आनन्द सुथार ने बताया कि 11 सेक्टर की 60 से अधिक कम्पनियां 91 प्रकार के रोजगार मे 15,000 से अधिक रिक्तियों पर आशार्थि युवाओं का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए क्यूआर कोड लांच किया गया है जिसके माध्यम से युवा रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अधिकाधिक पंजीकरण करा सकते हैं। इस दौरान उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय बीकानेर उप निदेशक हरगोविन्द मित्तल एवं रोजगार सेवा निदेशालय जयपुर के उप निदेशक विवेक भारद्वाज के साथ विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews