दो दिवसीय स्वदेशी आहार प्रदर्शनी का शुभारम्भ

जोधपुर, स्वदेशी जागरण मंच एवं भारतीय किसान संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वदेशी आहार प्रदर्शनी का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ शनिवार को कश्मीरी लाल,अखिल भारतीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उदघाटन सत्र की मुख्य अथिति के रुप में वनिता सेठ महापौर नगर निगम दक्षिण, हरदयाल प्रान्त संघचालक जोधपुर, कैलाश भंसाली पूर्व विधायक आदि ने जैविक खाद्यान के बारे मे लोगों में जागरुकता लाने और इसके अधिक से अधिक उपयोग पर जोर देते हुए सभी को सर्वसुलभ जैविक खाद्यान्न के बारे में बताया।

दो दिवसीय स्वदेशी आहार प्रदर्शनी का शुभारम्भ

कार्यक्रम में कश्मीरी लाल ने राष्ट्रीय एंव अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जैविक कृषि के बढ़ते हुऐ प्रचलन और उपभोग के विषय पर प्रकाश डाला और इससे आत्मनिर्भर खेती बनने और रसायन उपभोग पर खर्च हो रही विदेशी मुद्रा की बचत के बारे में भी जानकारी दी। जैविक आहार पर विस्तृत चर्चा के दौरान कार्यक्रम संयोजक अतुल भंसाली ने इसे शुद्ध के लिये युद्ध बताया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews