दो दिवसीय प्रदर्शनी ‘हुनर’ का आयोजन शनिवार से

  • कायस्थ सामुदायिक भवन में होगा आयोजन
  • शनिवार सुबह 11.30 बजे होगा उद्घाटन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दो दिवसीय प्रदर्शनी ‘हुनर’ का आयोजन शनिवार से। शहर में मनस्वी क्लब की ओर से महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रदर्शनी ‘हुनर’ का आयोजन शनिवार व रविवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित कायस्थ सामुदायिक भवन में होगा।

क्लब की अध्यक्ष मुक्ता माथुर ने बताया कि शनिवार सुबह 11.30 बजे हुनर मेले उद्घाटन समाज सेविका सुशीला बोहरा,राजस्थान उच्च न्यायालय की न्यायधीश नूपुर भाटी करेंगी। उन्होंने बताया कि महिला उद्यमिता और वित्तीय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष ‘हुनर’ प्रदर्शनी का आयोजन किया जा जाता है।

स्वस्थ रहने के लिए ऋतु अनुसार पथ्य अपथ्य का पालन करें-डॉ कृतिका

मेला संयोजक मनीषा राय और नीतू माथुर,वंदना,भावना ने बताया हुनर प्रदर्शनी के लिए राज्य भर से महिलाओं ने स्टॉल आरक्षित की है,इसमें दिवाली सज्जा,होम फर्निशिंग,कलकत्ता बेडशीट,कुशन, साड़ीया,हैंड केनवास पेंटिंग, गारमेंट्स,ऊनी वस्त्र,हैंडमेड ज्वेलरी, बेकरी,क्राकरी हाथ से बने चाय,दूध के शुद्ध मसाले बड़ी,खीचें,पापड, नमकीन इत्यादि की स्टॉलें लगाई जाएंगी। साँस्कृतिक सचिव अरुणा माथुर,मधु,अनुराधा ने बताया दोनों दिन संध्या में साँस्कृतिक आयोजन होंगे जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है,इस प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग आते हैं। शहर के गणमान्य बतोर अतिथि मेले में उपस्थित होंगे।