दो दिवसीय प्रदर्शनी संपन्न

  • हुनर,संस्कृति और सम्मान का संगम
  • रामलीला मंचन व लोक नृत्य थे आकर्षण

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दो दिवसीय प्रदर्शनी संपन्न। कायस्थ समाज की मनस्वी क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी
‘हुनर’ सम्पन्न हो गया। इस प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों का कौशल और आत्मविश्वास झलका। क्लब अध्यक्ष मुक्ता माथुर ने बताया कि यह मेला पिछले पाँच वर्षों से लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस बार राज्यभर से महिलाओं ने स्टॉल लगाकर अपने हुनर का परिचय दिया।

जेएनवीयू में रैगिंग में छात्र से मारपीट,चार के खिलाफ केस दर्ज

प्रदर्शनी में गृहसज्जा,दीपावली पर्वy से संबंधित सजावटी वस्तुएँ, स्वादिष्ट पकवान,ज्वेलरी,गारमेंट्स और अन्य घरेलू उत्पाद प्रदर्शित किए गए। मेला संयोजक मनीषा राय,नीतू माथुर,वंदना माथुर और भावना ने बताया कि यह प्रदर्शनी महिलाओं की छिपी हुई कला और हुनर को समाज के सामने लाने का प्रभावी माध्यम है।

अतिथियों ने महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश की उन्नति के लिए महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है। अर्चना बिरला और सिद्धि जौहरी ने महिलाओं की कारीगरी और मेले की भव्यता की सराहना की।समाज के सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सांस्कृतिक संयोजक अरुणा माथुर,मधु माथुर और अनुराधा माथुर के नेतृत्व में मोनिका,स्नेहलता,शैफाली,लीना, शारदा और पूजा ने मनमोहक प्रस्तुति दी। रामलीला नाटक मंचन विशेष आकर्षण रहा जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन प्रसंगों को साकार किया। राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियों में मारवाडी संस्कृति की झलक दिखाई दी।

इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उन्हें सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया। समाजसेवा, कला,शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में योगदान देने वाली महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से नवाजा गया। संचालन लीना माथुर ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल,लघु उद्योग भारतीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा,हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजीत पुरोहित, उपमहापौर किशन लड्ढा,मिसेज इंडिया सिद्धि जौहरी,पार्षद दीपक माथुर,पार्षद विक्रम पंवार,सीमा माथुर,हवाई जहाज सलाहकार समिति के सदस्य अशोक माथुर, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप माथुर,पूर्व न्यासी सुनील माथुर,डॉ प्रभात माथुर और अर्चना बिड़ला उपस्थित थे।


अपने उत्पाद की बेहतरीन विपणन के विज्ञापन हेतु 9414135588 पर संपर्क कीजिए