जोधपुर, कमिश्ररेट की जिला पूर्व की स्पेशल टीम और डांगियावास पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए सोमवार को अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर तीन पिस्टलें जब्त की है। अब इनसे इस बारे में पूछताछ की जा रही है। डीएसटी पूर्व टीम को सूचना मिली थी जिसमें बताया कि स्थानीय हथियार सप्लायर करवड़ थाना इलाके के नेतड़ा हाल मदेरणा कॉलोनी निवासी सुभाष पुत्र श्रीराम विश्नोई व बिलाड़ा के विष्णु की ढाणी निवासी संजय पुत्र घेवरराम विश्नोई जोकि जोधपुर आए हुए है और अवैध हथियार बेचने की फिराक में है। जिस पर बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजणा ने डीएसटी टीम के सहयोग से स्थानीय

हथियार सप्लायर संजय धायल को सारण नगर पुलिया के आगे से एक अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में भी डीएसटी टीम की सूचना पर डांगियावास पुलिस ने बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि बदमाश सुभाष विश्नोई को 16 मील बस स्टैंड से दो अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। दोनों ही थानों की पुलिस अब दोनों बदमाशों से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस को संदेह है कि पूछताछ में और भी कई मामले उजागर हो सकते है। कार्रवाई में डीएसटी टीम के एएसआई पुखराज, हैड कांस्टेबल कमरूदीन, कांस्टेबल ओमाराम, जयराम व रामनिवास शामिल थे।