सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी, धमकाकर रुपए ट्रांसफर करवाए,दो बदमाश गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी, धमकाकर रुपए ट्रांसफर करवाए,दो बदमाश गिरफ्तार। उदयमंदिर थाना पुलिस ने एक युवक को डराने-धमकाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर पीडि़त को डराया। फिर खाते से रुपए ट्रांसफर करवा लिए। मामला दर्ज होने पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर: चोरी की आरोपी तीन महिलाएं प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार रायबहादुर मार्केट स्थित थानवी बिल्डिंग में रहने वाले अमित कुमार पुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि उसके मोबाइल पर फोन आया था। सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसके नंबर से एक सिम कार्ड जारी हुआ है। यह सिम कार्ड दिल्ली पुलिस को दिया जा रहा है। फोन करने वाले ने अमित के व्हॉट्सएप नंबर पर सीबीआई का एक लेटर भेज कर धमकाया।
अलग-अलग बैंक खातों से करीब 1.96 लाख रुपए भी डलवाए। साथ ही कहा कि वेरिफिकेशन के दो घंटे में आपकी रकम वापस आ जाएगी। वेरिफिकेशन के बाद भी उसके खाते में रुपए नहीं आए तो संदेह हुआ। इसको लेकर उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी रामड़ावास कला गुरुओं का बास पुलिस थाना कापरड़ा निवासी मुकेश गर्ग पुत्र नरसिंह गर्ग और राजपूतों का बास साथीन हाल जगमालजी पेट्रोल पंप बोराणा डेयरी के पास पुलिस थाना बनाड़ निवासी सोहन सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए