जोधपुर, शहर के महामंदिर स्थित न्यू जाटावास मदेरणा कॉलोनी में एक सूने मकान में रात को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की चोरी कर ली। कटर से दरवाजे को काटने के बाद भीतर प्रवेश किया और वहां से सोने की बिस्किट, डेढ़ लाख की नगदी, लेपटॉप और अन्य सामान ले गए। घटना को लेकर भवन मालिक ने महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। मकान एक एजेंट का बताया जाता है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि न्यू जाटावास मदेरणा कॉलोनी निवासी रामरतन पुत्र भोमाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि दो दिन से घर सूना था। तब अज्ञात चोरों ने घर के मेन गेट के ताले का कटर से काटने के बाद घर में प्रवेश किया। इसके बाद अलमारी के लॉकर एवं बक्सों के ताले तोड़े और कटर से काट दिया। सारा सामान बिखेरने के बाद लॉकर में रखी डेढ़ लाख की नगदी, सोने के दो बिस्किट, लेपटॉप एवं अन्य छोटा मोटा सामान चुरा ले गए। सूचना के बाद महामंदिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही संदिग्ध युवकों से अब पड़ताल की जा रही है।