माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप
- पुलिस तलाश में जुटी
- मेले से दो बाइक भी पार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप। शहर में हाल में हुए माहेश्वरी ट्रेड फेयर कार्यक्रम में बाहर से आए कुछ लोगों का सामान चोरी भी हुआ। एक कार का लॉक तोडक़र शातिर ने बैग उड़ा लिया। बैग में कपड़े और लेपटॉप था। इसके साथ ही इस मेले में दो तीन लोगों की बाइक भी पार हो गइ। संबंधित थाने में भगत की कोठी में तीन प्रकरण दर्ज किए गए है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि लूणी रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले भरत माहेश्वरी पुत्र शिवप्रकाश माहेश्वरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह माहेश्वरी ट्रेड फेयर कार्यक्रम पॉलिटेक्रिक कॉलेज में आया था। 12 जनवरी की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति ने मेला परिसर में पार्किंग में खड़ी की उसकी कार का लॉक तोड़ा और उसमें रखे दो बैग चोरी कर लिए। एक बैग में कपड़े और दूसरे में लेपटॉप आदि सामान था। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर अब सीसीटीवी फुटेज से शातिर का पता लगाया जा रहा है।
युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध
मेले से दो बाइक भी चोरी
सरदारपुरा ई- रोड निवासी घनश्याम दास फोफलिया पुत्र नारायण दास फोफलिया ने भगत की कोठी पुलिस को बताया कि 9 जनवरी को वह पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थित माहेश्वरी मेले में आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गइ। जबकि कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी दुर्गाराम पुत्र रूपाराम की बाइक भी मेला स्थल से चोरी हो गई।
