Doordrishti News Logo

धारदार हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। धारदार हथियारों के साथ दो गिरफ्तार। शहर की रातानाडा और शास्त्रीनगर पुलिस ने धारदार हथियारों के साथ दो युवकों को पकड़ा है। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस बनाया गया।

इसे भी पढ़ें – दो लोगों ने फंदा लगाकर दी जान

रातानाडा पुलिस ने बताया कि एसआई जेठाराम ने सेनापति भवन ग्रीन गेट के पास में एक युवक को धारदार हथियार के साथ पकड़ा। आरोपी सकिना कॉलोनी गीताभवन के पीछे रहने वाले अकरम पुत्र मोहम्मद युसुफ को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह शास्त्रीनगर थाने के हैडकांस्टेबल थानाराम ने काजरी रोड पर जोहड़ों की ढाणी परेउ गिडा बालोतरा के नागसिंह पुत्र दीपसिंह को पकड़ कर तलवार जब्त किया।

You missed