15.8 किलो अवैध डोडापोस्त के साथ दो गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की महामंदिर पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया। उनके पास से 15.8 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया।
महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मंडोर रोड पर पुलिस की तरफ से गश्त की जा रही थी। तब दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। इनके पास से 15.800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर अमरनगर माता का थान निवासी सूरज आचार्य पुत्र महेशचंद्र एवं भोपालगढ़ के भादूओं की ढाणी धोरिया बेरा निवासी भारमल पुत्र घमंडाराम को गिरफ्तार किया गया। दोनों से अब पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews