जोधपुर, शहर की झंवर पुलिस ने एक निजी स्कूल में नकबजनी के दो आरोपियों को गुरूवार को  गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि 23 फरवरी को धवा निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र मंगलसिंह की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया था कि 17 फरवरी की रात को अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़क़र वहां रखे 7 पंखे, एक पानी की टंकी, एक मोटर व दो कुर्सियां चुरा ली थी।

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोविंदराम पुत्र राणाराम व राजूराम पुत्र गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया। एक और कार्रवाई करते हुए नकबजनी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में हीराराम पुत्र कुंभाराम की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया था कि उनके एक बाड़े के ताले तोडक़र अज्ञात चोर दो सौ लीटर डीजल का ड्रम व पांच गैस की टंकियां चुरा कर ले गया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओमप्रकाश पुत्र गणपतराम को गिरफ्तार किया गया। इस घटना में दो लोगों को पहले भी गिरफ्तार किया गया था।