जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार। शान्तिनगर मसूरिया क्षेत्र में गत 21 अक्टूबर की रात हुए जानलेवा हमले के एक मामले में देवनगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि शांतिनगर मसूरिया निवासी रत्ना देवी पत्नी विशाल सर्वटे रिपोर्ट दी थी।
इसे भी पढ़ें – आईआईटी जोधपुर आइडियाफोर्ज मिलकर बढ़ाएँगे स्वदेशी यूएवी व डीप-टेक नवाचार
रिपोर्ट के अनुसार गत 21 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे राहुल तेजी,संगिया कंडारा,बहीतेजी, इंतु कटार, संजय, बबलू तेजी व निहाल तेजी ने मिलकर उसके पोते राहुल एवं कार्तिक सर्वटे पर हमला किया। हमले के दौरान राहुल तेजी ने तलवार से राहुल सर्वटे पर वार किया,जिससे उसके बाएं हाथ की एक उंगली कट गई और गर्दन पर भी गंभीर चोट आई। कार्तिक भी ठोड़ी पर चोट लगने से घायल हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
तकनीकी सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी राहुल तेजी पुत्र बबलू के साथ आकाश उर्फ सेणिया पुत्र राकेश कंडारा को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं। पूर्व में भी इनके खिलाफ मारपीट को लेकर प्रकरण दर्ज है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।
