जोधपुर, शहर के बोरानाडा थाना पुलिस ने शराब से भरे ट्रक से शराब की 262 पेटिया खुर्द बुर्द करने वाले दो मुल्जिमो को किया गिरफतार किया है। बोरोनाडा थाना अधिकारी पुलिस निरीक्षक किशन लाल ने बताया कि 08 जनवरी 2020 को पुलिस थाना बोरानाडा मे प्रार्थी जेठुसिह सिसोदिया द्वारा इस्तगासे के जरीये सरकारी शराब राजस्थान के विभिन स्थानो पर पहुचाने मे प्रयुक्त ट्रक आयशर के चालक व मालिक द्वारा शराब की 262 पेटिया खुर्द बुर्द करने का प्राप्त हुआ। जिस पर प्रकरण संख्या 11 धारा 420, 406 भादस मे पंजीबद्व कर अनुसंधान नारायणसिंह सउनि के जिम्मे किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस आयुक्त जोधपुर जोस मोहन, पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम उमेश ओझा व एसीपी बोरानाडा मांगीलाल राठौड के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी बोरानाडा किशनलाल निपु द्वारा पुलिस थाना बोरानाडा से नारायणसिह सउनि, कानि मुन्नाराम व कानि अशोक बिशनोई की टीम गठित कर उक्त प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया कर सरकारी शराब राजस्थान के विभिन स्थानॉन पर पहुचाने मे प्रयुक्त ट्रक आयशर के चालक व मालिक मुल्जिम उमाराम पुत्र घेवरराम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी सांवतकुआ पीएस खेड़ापा जोधपुर व मांगुसिह पुत्र हनुमानसिंह जाति राजपुत उम्र 39 साल निवासी सांवत कुआ पीएस खेड़ापा जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।