400 ग्राम अफीम दूध के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
सीएसटी पश्चिम की कार्रवाई
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),400 ग्राम अफीम दूध के साथ दो आरोपी गिरफ्तार। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम व हाइवे मोबाइल पश्चिम ने झालामंड में 400 ग्राम अफीम दूध के साथ दो आरोपियों को पकड़ा। कुडी भगतासनी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
बालेसर में बिजली ठेकाकर्मी की करंट से मौत,नहीं उठाया शव
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, डीसीपी मुख्यालय शहीन सी, एडीसीपी सुनील के पंवार के निर्देश पर सीएसटी टीम व हाइवे मोबाइल टीमों ने शिव शंकर महादेव कॉलोनी, बिछलापुरा झालामंड में दबिश दी। सीएसटी प्रभारी मेहराज तंवर व हाइवे मोबाइल इंचार्ज एएसआई तेजाराम के अनुसार कार्रवाई के दौरान चित्तोडगढ़ गुर्जनिया निवासी दौलतराम पुत्र रामलाल व प्रभुनगर झालामंड निवासी जोधाराम प्रजापत पुत्र फुसाराम की तलाशी लेने के दौरान 400 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। कुडी भगतासनी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
