Doordrishti News Logo

नई सडक़ पर कार्यालय से लेपटॉप चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की उदयमंदिर पुलिस ने नई सडक़ स्थित एक निजी फर्म के कार्यालय से लेपटॉप चुराने के मामले का खुलास करते हुए दो नकबजनों को पकड़ा है। जिनकी निशानदेही पर लेपटॉप को जब्त किया गया है।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मूलत: सुरपालिया नागौर हाल रातानाडा अजीत कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र मोहनराम जाट की तरफ से दो दिन पहले मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि उसकी एक फर्म का कार्यालय नई सडक़ स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर के सामने है। जहां से अज्ञात चोर दो लेपटॉप चोरी कर ले गए।

ये भी पढ़ें- फार्म हाउस पर बने कमरे की वार्डरोब से दस लाख की नगदी चोरी

थानाधिकारी सिहाग ने बताया कि मामले की जांच एवं फुटेजों के आधार पर चोरी के आरोपी रातानाडा यूथ हॉस्टल के पीछे रहने वाले आकाश पुत्र नंदकिशोर एवं रोहन उर्फ गावां पुत्र नरेश वाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews