पीड़िता का अश्लील वीडियो डालने के दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की बनाड़ पुलिस ने समाज के वाट्सएप ग्रुप में पीडि़ता का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि 25 मार्च को परिवादी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 24 मार्च को उसके रिश्तेदारों ने फोन कर सूचना दी कि समाज के वाट्सएप ग्रुप में आपका अश्लील वीडियो चल रहा है। इस पर पुलिस ने बाप के नेवा कानासर निवासी सोमराज पुत्र बंशीलाल और श्याम सुंदर पुत्र सहीराम को दस्तयाब कर 0 मांगीलाल, सुगाणी युवा अनुशासन ग्रुप 2929 ग्रुप एडमिन सोमराज पुत्र अणदाराम, मांगीलाल पुत्र हजारीराम की तलाश में टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं।

ये भी पढ़ें- दो आरोपी झुंझुनू से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

फेसबुक पर स्टोरी लगाने को बदनामी मान लिया बदला

थानाधिकारी खोजा ने बताया कि आरोपी सोमराज ने करीब डेढ़ साल पहले अंतरजातीय लडक़ी से शादी की तो समाज के लोग व पीडि़ता के ससुराल वालों ने फेसबुक पर स्टोरी लगाई। इसे उसने अपनी बदनामी मानकर उसके परिवार के साथ बदला लेने के लिए अपने साथी मांगीलाल से तथाकथित अश्लील वीडियो लेकर राकेश व सुगाणी युवा अनुशासन ग्रुप 2929 के ग्रुप एडमिन सोमराज और श्याम सुंदर व लोहावट विष्णु नगर निवासी मांगीलाल ने मिलकर पीडि़ता और उसके ससुराल वालों को बदनाम करने की नियत से योजनाबद्ध तरीके से समाज के ग्रुप में यह वीडियो वॉइस रिकॉर्डिंग से बोलकर वायरल किया। वायरल वीडियो में पीडि़ता का तथाकथित वीडियो झूठा पाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews