ऑफिस में मारपीट व तोड़फोड़ के दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ऑफिस में मारपीट व तोड़फोड़ के दो आरोपी गिरफ्तार।भगत की कोठी थाना क्षेत्र में एक ऑफिस में घुसकर मारपीट और तोडफ़ोड़ करने में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी है।

पुलिस के अनुसार डीडीपी नगर मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी मनीष गोविन्दानी उर्फ मोन्टी पुत्र मनोहर लाल सिंधी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि गत 16 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे वह अपने दोस्त राहुल,मालमसिंह, दिनेश सोनी और विक्रम सरदार के साथ सरस्वती नगर स्थित अपने ऑफिस मनीष रेन्टल्स में बैठा था।तब अमन अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर आया। उनके हाथों में लोहे के पाइप और डंडे थे। वे ऑफिस में घुस आए और मनीष पर हमला कर दिया।

हमले के आरोपियों की निकाली परेड,वीडियो वायरल

बीच-बचाव करने आए दोस्त मालमसिंह को भी चोटें आईं। जाते समय आरोपियों ने ऑफिस में रखी मोटरसाइकिल और अन्य सामान की तोडफ़ोड़ कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में आरोपियों के चेहरे सामने आने पर पुलिस ने सोजतिया घांचियों का बास कबूतरो का चौक हाल राजीव नगर निवासी अमन उर्फ उदय पुत्र राकेश घांची,बाईजी का तालाब मस्जिद के पास निवासी प्रिंस पुत्र जितेंद्र राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।