Doordrishti News Logo

ज्ञानोदय रेलवे स्कूल में बीस दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के महिला कल्याण संगठन की ओर से रेलवे के ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में शनिवार से 20 दिवसीय समर कैंप का सफलता पूर्वक आगाज हुआ। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल (रेलवे) जोधपुर में 20 मई से 10 जून तक आयोजित होने वाले समर कैंप में उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष दीप शिखा सिंह ने कैम्प का उद्घाटन दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को इस अवकाश का अपनी पाठ्येतर अभिरुचियों के विकास के लिए उपयोग करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन का कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में जी-पे का मतलब गहलोत-पे-शेखावत

समर कैंप में केलीग्राफी (रचनात्मक लेखन)-प्रीति रंगा व यशस्वी,ड्राइंग और पेंटिंग/आर्ट एंड क्राफ्ट-ज्योति, नृत्य-आशा कंवर,गायन-सुमन,मार्शल आर्ट/कराटे-कुलदीप व अंग्रेजी स्पोकन कोर्स-समृद्धि जोधा ने बच्चों को अपनी अपनी एक्टिविटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हर वर्ग के प्रतिभागियों को उनके पसंदीदा कोर्स का प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया।

इस समर कैंप के समापन पर 11जून को मेगा क्लोजिंग सेरेमनी-“जोधपुर टेलेंट सर्च” का भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत व सभी को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव प्रियंका चौधरी,कंचन चावला व कोषाध्यक्ष चित्रा स्वामी व संजना जैन की भूमिका रही।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: