डेढ़ लाख रुपयों भरा बैग यात्री को लौटाकर टीटीई ने दिखाई ईमानदारी
ट्रेन 20484,दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट ट्रेन की है घटना
जोधपुर(डीडीन्यूज),डेढ़ लाख रुपयों भरा बैग यात्री को लौटाकर टीटीई ने दिखाई ईमानदारी।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत मुख्य टिकट निरीक्षक जगदीश दास वैष्णव ने ट्रेन में यात्री द्वारा भूला डेढ़ लाख रुपए भरा बैग लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि सीटीआई जगदीश दास वैष्णव बुधवार को ट्रेन 20484, दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट ट्रेन के एसी डिब्बे में टिकट चेकिंग ड्यूटी कर रहे थे जब उन्हें आरपी एफ द्वारा मोदरान स्टेशन पर सूचना मिली कि एसी कोच बी-1 की सीट नंबर 3 पर दादर से मारवाड़ भीनमाल स्टेशन तक यात्रा करने वाले जगाराम(36) अपना एक बैग भूल कर उतर गए हैं। यात्री ने मोदरान स्टेशन पर इस संबंध में सूचना दी थी।
वैष्णव ने तुरंत सीट पर जाकर संभाला तो एक छोटा बैग वहां पड़ा मिला। जिसे चेक करने पर डेढ़ लाख रुपए नकद,ब्लूटूथ,चश्मा, चार्जर,आर्टिफिशियल कंगन,चांदी की अंगूठी और तीन बच्चियों के आधार कार्ड इत्यादि सामान पाया गया।
वैष्णव ने इसे सूचीबद्ध करते हुए ट्रेन के समदड़ी रेलवे स्टेशन आने पर आरपीएफ के सुपर्द कर ईमानदारी व ड्यूटी के प्रति सजगता दिखाई। बाद में यात्री ने दूसरी ट्रेन से समदड़ी पहुंच कर अपना बैग सकुशल प्राप्त किया तथा खुशी जाहिर करते हुए वैष्णव और रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।