टीटीई ने लावारिस सूटकेस जीआरपी के सुपुर्द किया

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत टीटीई मूलाराम ने मरुधर एक्सप्रेस में मिले लावारिस सूटकेस जीआरपी के सुपुर्द कर ईमानदारी और ड्यूटी के प्रति सजगता का परिचय दिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि टीटीई मूलाराम को सोमवार को ट्रेन 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जयपुर से फुलेरा के बीच टिकट चेकिंग के दौरान कोच बी-5 में सीट नंबर 28 के नीचे नीले रंग का सूटकेस नजर आया। उसने कोच के यात्रियों को सूटकेस के बारे में पूछा मगर कोई वारिस सामने नहीं आया।

यह भी पढ़िए- मंडोर उद्यान को बेस्ट नाइट टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाना है-कलक्टर

मूलाराम ने जोधपुर वाणिज्य नियंत्रण कार्यालय को इसकी सूचना दी। इस बीच गाड़ी के फुलेरा पहुंचने पर जीआरपी स्टाफ रामनारायण मीणा मूलाराम के पास आए जिनके पास यात्री का सूटकेस ट्रेन में छूटने का मैसेज था। जीआरपी के माध्यम से सूटकेस उसके मालिक तक पहुंच गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यह क्लिक कर इंस्टॉल कीजिए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews