जोधपुर, शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया से एक ट्रक चोरी हो गया। इस ट्रक का आज दूसरे दिन भी पता नहीं चला है। अन्य स्थानों से वाहन चोरों ने मोटरसाइकिलें चोरी की। बासनी थाने में दी रिपोर्ट में धायलों की ढाणी डांगियावास निवासी बुधाराम पुत्र कंवराराम विश्नोई ने बताया कि 9 जून को उसने अपना ट्रक बासनी पुल के पास सांगरिया क्षेत्र में खड़ा किया था। जिसको अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
बाइक चोरी
बिलाड़ा के तिलवासनी निवासी प्रकाश पुत्र भारतराम विश्नोई ने बासनी पुलिस को बताया कि वह एम्स अस्पताल आया। जहां पर गेट संख्या 3 पार्किंग के सामने खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इसी तरह बनाड़ थाने में ही दी रिपोर्ट में रावत फांटा के पास गैस गोदाम रोड से उसकी बाइक चोरी हो गई। इसमें उसने किसी मुकेश नाम के शख्स पर बाइक चोरी का आरोप लगाया है। इसी तरह देवनगर पुलिस ने बताया कि लाला लाजपतराय कॉलोनी निवासी सुनील पुत्र भैराराम सोलंकी की बाइक पाल लिंक रोड से चोरी हो गई। जबकि बोरानाडा पुलिस के अनुसार निजी बैंक के पास गली में रहने वाले किरताराम दर्जी की बाइक अज्ञात चोर ले गया।
ये भी पढ़े –साइबर क्राइम: खाते से निकाली गई 45 हजार की राशि रिफंड