भदवासिया फ्रूट मंडी और होटल के सामने से ट्रक चोरी
जोधपुर, शहर के भदवासिया फ्रूट मंडी और बोरानाडा स्थित एक होटल के सामने से गुजरी रात को दो ट्रक चोरी हो गए। ट्रक चालकों ने इस बारे में महामंदिर और बोरानाडा थाने में केस दर्ज करवाया है। ट्रकों का पता नहीं चला है। महामंदिर पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के रावतसर का रहने वाला खेराजमल पुत्र आखताराम जाट अपनी ट्रक लेकर भदवासिया फ्रूट मंडी आया था। यहां पर रात को उसने शिवमंदिर के सामने अपना ट्रक खड़ा किया था। सुबह उठने पर ट्रक अपने स्थान पर नहीं मिला।
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि बिलाड़ा के लांबा हाल झालामंंड स्थित मीरा नगर निवासी जोराराम पुत्र तेजाराम विश्रोई ने रिपोर्ट दी कि वह अपना ट्रक लेकर बोरानाडा स्थित कृष्ण लीला होटल की तरफ आया था। रात को ट्रक होटल के बाहर खड़ा किया था। मगर इस बीच रात को अज्ञात चोर ट्रक को लेकर चला गया। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रकों का पता लगाया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews