ट्रक ने बाइक सवार वृद्ध को पीछे से मारी टक्कर,मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),शहर के निकट तिलवाडियां फांटा रिंग रोड पर ट्रक चालक की लापरवाही से बाइक सवार वृद्ध की जान चली गई। उसके पुत्र की तरफ से एक ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने आज शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुपुर्द किया।
निजी डायमंड कंपनी शो रूम से 13.30 लाख आभूषण में हेरफेर
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि बोरानाडा के नारनाडी निवासी दिनेश मेघवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता 63 वर्षीय ढलाराम मेघवाल बाइक लेकर बड़ली की तरफ से आ रहे थे। तब तिलवाडियां फांटा रिंग रोड पर पीछे से आई एक ट्रक के चालक ने उन्हें चपेट मेें ले लिया। हादसे में उसके पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अब ट्रक नंबर के आधार पर चालक की तलाश आरंभ की है। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुपुर्द किया गया।