ओमकुमारी अध्यक्ष,जयनारायण परिहार महासचिव व भोमराज छंगाणी कोषाध्यक्ष मनोनीत
जोधपुर, वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान मुख्य शाखा गीता भवन, जोधपुर के त्रिवार्षिक चुनाव संस्थान के संरक्षक राजेश लोढा की देखरेख में सम्पन्न हुए। जिसमें चुनाव अधिकारी एडवोकेट जेके चाण्डा ने घोषणा करते हुए सर्वसम्मति से
डाॅ. ओमकुमारी गहलोत को अध्यक्ष, जयनारायण परिहार को महासचिव और भोमराज छंगाणी को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। संस्थान की ओर से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान राजेश लोढा, सोमदत्त हर्ष सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। संचालन गणपत सुराणा ने किया।
