जोधपुर, शहर के कलाकारों के प्रतिनिधि मंडल की ओर से रातानाडा, गजानंद मंदिर स्थित सेल्फी पोइंट पर नागौर जिले के बिखरणियां गांव के सुविख्यात गायक कालुराम बिखरणियां के निधन पर शोक सभा रख कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रतिनिधि मंडल के राधेश्याम द्वारका और पंकज जांगिड़ ने बताया कि इस शोकसभा में वरिष्ठ कलाकार कालुराम प्रजापति, त्रिलोक सिंह नगसा, चंद्रसिंह मामा, महेंद्र सिंह पंवार, मोइनुद्दीन मनचला, दिलीप गवैया, राजु राजस्थानी सहित गजेंद्र राव, दीपक पंवार, महेंद्रसिंह राठौड़, तालिब हुसैन, चंपालाल धारु, कृष्णा खत्री, गीता मेवाड़ा, मंजु डागा, लोकप्रिय व नामचीन कलाकारों तथा संगीत क्षेत्र से जुड़े संगीत प्रेमियों ने स्व. कालुराम बिखरणियां को पुष्पांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। दो मिनट का मौन रखकर, शांति पाठ और गायत्री मंत्र का उच्चारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिरस्थाई शांति व मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर वरिष्ठ कलाकारों ने अपने-अपने उद्बोधन में कालुराम बिखरणियां को सदाबहार और लोकप्रिय कलाकार बताया। उन्होंने कहा कि वे और उनका परिवार कुचामणी शैली के गायन, पौराणिक कथाओं का विशेष अंदाज में रंगमंच पर प्रदर्शन करने में माहिर थे। जिसके कारण संपूर्ण भारत में उनकी गायिकी का परचम फैला, वे लोगों के दिलोदिमाग में बस गए। उनके आकस्मिक निधन से संगीत क्षेत्र में शोक की लहर छा गई और इसे अपूरणीय क्षति बताई। सभी कलाकारों ने एकमत होकर 29 जनवरी को बिखरणियां गांव में आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम,डांगड़ी रात और जागरण में शामिल होने, शोकाकुल परिवारजनों को सांत्वना देने और हरसंभव आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया। जल्द ही एक बैठक कर कलाकारों के हितार्थ समिति,संगठन या यूनियन बनाने का प्रस्ताव रखा।